Thursday 1 October 2015

महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर




                






जब जीवन का सरोवर सूख जाए, तब तुम करुणा के बादलों के साथ उमड़-घुमड़ कर आना।

-    रवीन्द्र नाथ टैगोर

वर्ष 1932 में गांधी ने अंग्रेज़ों की साम्प्रदायिक नीति के विरुद्ध उपवास किया। यह उपवास गांधी ने टैगोर के चरण छू कर तोड़ा और उन्हें गुरुदेवकहा।